बात कर लेते हैं इस हफ्ते सैमसंग की तरफ से आने वाले Samsung M11 के बारे में जैसे कि Samsung को मिड रेंज सेक्शन में काफी अच्छा रिस्पॉन्स रहा l इसके बाद जैसे आप जानते होंगे M30 M30S और M31 एक और पिछले ही हफ्ते आने वाला M21 लॉन्च हुआ है l जो कि काफी अच्छे फोन है मिड रेंज के लिए मिड रेंज के लिए l
M10 में इससे पहले M10 और Samsung M10S ऑलरेडी लॉन्च हो चुके हैं जिनकी कीमत 10000 से नीचे है l तो उम्मीद करते हैं कि Samsung का यह जो आने वाला Galaxy M11 है उसकी कीमत भी 15000 के अंदर ही होगी | तो चलिए बात कर लेते हैं इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की
Contents
Samsung Galaxy M11 Specification कैमरा एंड स्क्रीन |
बात करते है Camera की, तो फ्रंट में आपको मिलेगा 8 MP का कैमरा जो की Punch Hole वाला ।
अब बात बैक कैमेरा की, तो इस पीछे की साइड में 3 कमेराज है। पहला 13MP f/1.8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा। मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा 5MP f/2.2 जो की एक वाइड एंगल होगा जो फिल्ड ऑफ़ व्यू (FOV) 115° के साथ आता है। तीसरा है 2 मेगस्पिस्ल का डेप्थ सेंसर कैमरा।
डिस्प्लै आपको मिलेगा 6.4 डिस्प्लै जिसकी स्क्रीन LCD HD+ है सपुरअमोलेड नहीं है। पर कैमरा Punch Hole होने की वजा से फुल स्क्रीन का एक्सपीरयंस आपको मिलेगा। वजन लगभग 197 ग्राम होगा l रेसुलेशन है 720×1560
Battery And Processor
अब बात बैटरी की तो इसमें आपको मिलेगी 5000 Mah की बैटरी जो एक दिन का बॅकप आराम से देती है। 15 W का फ़ास्ट चार्जर जो की TYPE -C कनेक्टिविटी के साथ आपको मिल जाएगा। जो M – Series की खासियत है
फोन का कस्टम UI जो One UI 2.0 है जो की Android 10 पाई पे चलता है। फोन के सॉफ्टवेर का optimization अच्छा होने की वजा से डे टू डे यूज़ में आपको कोई भी प्रॉब्ललेम नहीं होगा। साथ ही इस में हमारा प्यारा 3.5 MM का हेडफोन जॅक भी मिलेगा l
इसमें आपको फेस अनलॉक और फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलेगा l अब सब कुछ इस बात पे डिपेंड करेगा इसकी India में क्या Price होती है l जैसे ही इसके बारे में कोई अपडेट आएगा तो हम जरूर आपको बातएंगे l
Realme ने इस साल भी काफी अच्छे फ़ोन लॉन्च किये है l Realme 6 Pro के बारे में आप यहाँ पढ़ सकते है l
Color Combination
इसका Back Side टिपिकल Samsung की तरहा Plastic का होगा | Samsung M11 कुल 3 Color में लॉन्च होने वाला हैl पहला Black और दूसरा Metallic Blue और तीसरा Violet | इस पहले Samsung M सीरीज में कोई भी फ़ोन Violet कलर में लॉन्च नहीं किया है | अगर हम बात कर ले इस से पहले लॉन्च हुए M10 और M10S तो दोनों में से कोई भी फ़ोन में फ्रंट Camera जो है वो पंच होल नहीं है |
Galaxy M10s, जो की Rs. 8,999. में लॉन्च हुवा था | जिसमे बैक साइड में 2 Camera थे | वही इसमें 3 मरा है | साथ ही आपको [email protected] की रिकॉर्डिंग का भी ऑप्शन मिलेगा | Processor के बारे में NDTV गैजेट्स लिखा है है की इसमें Qualcomm Snapdragon 450. होगा | अगर ये 15,000 के निचे रहती है तो ये मिड रेंज में काफी अच्छा फ़ोन होगा | जो की Realme 5 और Redme MI Note को सीधी टक्कर देगा | स्टोरेज में 3GB और 4GB इंटरनल और 32 GB और 64 GB के ऑप्शन में मिलेगा |
इस फ़ोन लॉन्चिंग अभी के Lockdown की वजा से कुछ दिन और आगे जा सकती है |